छपरा, जुलाई 23 -- दरियापुर।डेरनी थाना क्षेत्र के पुरदिलपुर के पास बिजली के कई पोल सड़क की तरफ झुक गए हैं। इनमें से एक पोल सड़क की तरफ काफी झुक गया है जिससे बड़े वाहनों का आवागमन ठप है। वहीं हादसे की आशंका प्रबल हो गई है। जानकारी के अनुसार पुरदिलपुर गांव में माही नदी के बांध से होकर बिजली के पोल गाड़े गए हंै। इससे पूरे गांव में बिजली की सप्लाई होती है। ग्रामीण बताते हैं कि करीब दस दिन पूर्व हुई बारिश में तीन चार पोल सड़क की तरफ झुक गए। एक पोल काफी झुक गया है जो बड़े वाहनों के आवागमन को बाधित कर दिया है। अगर तार नहीं टंगा होता तो सभी खंभे कब के नीचे गिर गए होते। तार के सहारे ही खंभे खड़े हैं।हालांकि प्लास्टिक के कवरिंग तार से लगाए गए हैं। फिर भी इस रास्ते से बच्चे विद्यालय आते जाते हैं। बांध वाली सड़क काफी व्यस्त रहती है। पोल के गिरने पर हादसे की प...