अररिया, दिसम्बर 31 -- भरगामा। निज संवाददाता महथावा बाजार में जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से लगभग एक वर्ष पूर्व बाईपास सड़क का निर्माण कराया गया था लेकिन एक वर्ष के भीतर ही सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। सड़क पर जगह-जगह टूट-फूट के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क पर ही विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियो ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग का आरोप लगाते हुए गुणवत्ता की जांच करने की मांग की। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना था कि यदि शीघ्र मरम्मत और जांच नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि महथावा बाजार मैं जाम की समस्या को देखते हुए बुद्ध चौक के निकट से पैक्स गोदाम होते हुए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के निकट तक बाईपास सड़क का नि...