भभुआ, दिसम्बर 28 -- बोले भभुआ, सड़क की जमीन पर बढ़ता अतिक्रमण, आम लोगों की सुरक्षा पर मंडरा रहा खतरा सरकारी भूमि पर दुकानें, गुमटी और निर्माण से सड़कें हो रहीं संकरी, प्रशासन की उदासीनता सवालों के घेरे में जिले के विभिन्न इलाकों में सड़क किनारे मिट्टी भरकर हो रहा व्यवसाय, दुर्घटनाओं को आमंत्रण भभुआ, नगर संवाददाता। जिले में सड़क की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण अब आम समस्या बनती जा रही है। लोग अपनी निजी जमीन में घर बनाते हैं या खेती करते हैं, लेकिन सड़क के किनारे स्थित सरकारी भूमि को मिट्टी भरकर उस पर दुकान, गुमटी या फिर बालू-गिट्टी का कारोबार शुरू कर देते हैं। जिले के कई प्रमुख और ग्रामीण मार्गों पर यह स्थिति खुलेआम देखी जा सकती है। कहीं सड़क के किनारे चाट में मिट्टी भरकर स्थायी ढांचा खड़ा कर लिया गया है तो कहीं अस्थायी दुकानें और सामान फैलाकर सड़क की च...