कुशीनगर, अप्रैल 18 -- कुशीनगर। पट्टे की जमीन पर कब्जे से बेदखल किये जाने से आहत वृद्ध ने खुद को नुकीले हथियार से घायल कर लिया, जिसका उपचार चल रहा है। पट्टे की जमीन का एक हिस्सा जो पिच सड़क के किनारे है चेतई उस जमीन पर वर्षों से काबिज है। नई पैमाइश में उसे उस जमीन से बेदखल किया जा रहा है। इसी से क्षुब्ध होकर उसने खुद को घायल कर लिया। रामकोला थाने के गांव देवरिया बाबू जोलहापट्टी निवासी सत्तन पुत्र सिंहासन वर्षों से खेल मैदान की जमीन में झोपड़ी डालकर गुजारा करते थे। खेल मैदान की जमीन जब पैमाइश हो गई तो उन्हें अपने पट्टे की जमीन पर जाने को निर्देश हुआ। इस नम्बर में सत्तन को दो डिसमिल पट्टा मिला है, जिसमें गोलू और चेतई को भी उतना ही पट्टा मिला है। इस नम्बर में चेतई सड़क के किनारे अपने पट्टे की जमीन मानकर वर्षों से काबिज है। चेतई का कहना है कि पूर...