भभुआ, नवम्बर 22 -- ओवरलोड माल की ढुलाई करने से सड़क के खराब होने की आशंका अल्लीपुर व करौंदा वितरणी पथ में चल रहे हाइवा, रोक लगाने की मांग (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। सड़क की क्षमता से अधिक भार वाले मालवाहक वाहनों का परिचालन किया जा रहा है। इससे सड़क के जल्द ही खराब हो जाने की आशंका जताई जा रही है। गम्हरिया के विनोद सिंह बताते हैं कि मिसाल के तौर पर जिस सड़क की क्षमता 20 टन वजन ढोने की है, अगर उसपर 40 टन भार वाले वाहनों का परिचालन हो तो उसकी जिंदगी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगी। ऐसा दृश्य रामपुर प्रखंड के अल्लीपुर व करौंदा वितरणी पथ में रोज देखने को मिल रहा है। ग्रामीण अनिल सिंह व पियुष पांडेय कहते हैं कि भारत माला परियोजना से रामपुर प्रखंड में एक्सपे्रस-वे का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए सड़क निर्माण कंपनी के संवेदक द्वारा हाइवा से ओवर...