सिद्धार्थ, अप्रैल 18 -- सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेदवा में गावं के मुख्य सड़क किनारे कुछ लोग बुनियाद डाल रहे थे। किसी ने बुनियाद को सड़क से कुछ ही दूरी पर अवैध रूप से भरने की शिकायत तहसील प्रशासन से कर दी। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील की टीम ने मौके पर पहुंच कर नहर पुल के निकट सड़क के गाटे में बन रही नीव को हटवा दिया। इसी तरह महमूदवा ग्रांट गांव के नाले की जमीन पर अस्थाई कब्जे को भी हटाया गया। एसडीएम राहुल सिंह ने कहा कि सरकारी भूमि पर किसी के द्वारा अवैध कब्जा पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...