मधुबनी, मई 20 -- बाबूबरही। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरैल चौक और दोनवारीहाट के बीच में एसएच दर्जे की मधुबनी लौकहा मेनरोड सड़क के दोनों किनारे करीब आधे दर्जन से अधिक पेड़ सूखे है। उन पेड़ों से हमेशा ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। दोनवारीहाट पुलिया के पास दो साल पूर्व एक बाइक सवार के साथ हादसा हो चुका है। सड़क से गुजरने वाले बाइक सवार पर डाली और टहनी गिरी जिससे मौके पर ही बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई। सूखे पेड़ों की डाली और टहनी टूटने से कई सवार हादसों के शिकार हो चुके हैं। और सूखे पेड़ों को नहीं काटे जाने से हादसा टला नहीं है। सड़कों से होकर गुजरने वाले सवार खौफ में रहकर परिचालन करने को विवश हैं। वहीं बरुआर में बीच सड़क पर पेड़ों की अवस्थित रहने से वाहनों को साइड मिलना मुश्किल हो जाता है। सड़कों के किनारे पानी बहाव वाले जगहों को मिट्टी से भर कर...