बिहारशरीफ, अप्रैल 23 -- सड़क किनारे सूखे पेड़ बने जानलेवा खतरा, ग्रामीणों व राहगीरों में दहशत हर रोज़ बढ़ रहा हादसे का खतरा, पहले भी हो चुके हैं जानलेवा हादसे 17 नंबर मोड़ से नूरसराय बाजार तक 8 किलोमीटर में 30 से अधिक सूखे पेड़ फोटो: सूखा पेड़: एनएच-20 किनारे सूखे पेड़, जो कभी भी गिरकर बन सकते हैं जानलेवा खतरा। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा जिले की सड़कों के किनारे खड़े सूखे पेड़ अब राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकतें हैं। प्रशासन की बेरुखी के चलते यह समस्या बढ़ती जा रही है और किसी बड़े हादसे की आशंका हर पल मंडरा रही है। इन पेड़ों की हालत इतनी खराब है कि कभी भी गिर सकते हैं। स्थानीय लोग, वाहन चालक और मवेशी पालक सबसे अधिक जोखिम में हैं। सबसे खतरनाक स्थिति एनएच 20 के 17 नंबर मोड़ से नूरसराय बाजार तक के आठ किलोमीटर लंब...