लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- थाना उचौलिया क्षेत्र के गांव सुनौआ निवासी एक अधेड़ जरूरी काम से पास के गांव गया था। बताते हैं कि उसका शव गांव के बाहर सड़क किनारे संदिग्ध हालात में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुनौआ गांव निवासी 55 वर्षीय राकेश रविवार की दोपहर घर से पैदल सल्लिया गांव जरूरी काम से गए थे। मृतक के बेटे मिथुन ने बताया कि रविवार की शाम करीब पांच राकेश का शव सल्लिया गांव के बाहर सड़क किनारे संदिग्ध हालात में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...