फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 23 -- अमृतपुर, संवाददाता। चपरा वाली पुलिया के पास रविवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालातों में पड़ा हुआ पाया गया।इससे इलाके मेें सनसनी फैल गयी। वह अपनी बुआ के घर आया हुआ था। बाइक पुलिया के नीचे पड़ी थी। घटना को देखते हुये पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल की। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सुबह को जब लोगों ने पुलिया के नीचे सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा तो आस पास लोगों की भीड़ लग गयी। पुलिस ने आस पास के लोगों को शव पड़े होने को लेकर जानकारी दी। बाद में शव की पहचान शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाने के कांकरकटा गांव निवासी प्रमोद के रूप में की गयी। घटना को देखते हुये थाना पुलिस ने लोगों से जानकारी की। थानाध्यक्ष मोनू शाक्या ने बताया कि जांच पड़ताल से पता चला है कि प्रमोद अपनी बुआ के घर भावन गांव में आया हुआ था। वह ब...