मुंगेर, अगस्त 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मवेशी व घर के सभी कीमती सामान और परिवार के साथ सड़क किनारे जहां-तहां तम्बू गाड़ का शरण लिए बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा में पुलिस तत्परता से जुटी है। एसपी के आदेश पर कोतवाली, वासुदेवपुर, सफियासराय, नयारामनगर, बरियारपुर थाना की पुलिस सड़क किनारे शरण लिए स्थलों पर सघन गश्ती कर बाढ़ पीड़ित परिवारों की सुरक्षा में जुटी है। एसपी के आदेश पर कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी बुधवार की शाम समाहरणालय के समीप स्थित शहीद केसी सुरेन्द्र बाबू पार्क पहुंचे। वहां आस पास शरण लिए बाढ़ प्रभावित परिवारों से सुरक्षा संबंधी जानकारी ली। सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार भी हेरूदियारा पहुंच कर बाढ़ प्रभावितों की समस्या से रूबरू हुए। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बाढ़ से ग्रसित क्षेत्र में भी 5 नाव की सहायता से पेट्रोलिंग कराया जा र...