कौशाम्बी, सितम्बर 5 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ाधाम कोतवाली के अलीपुर जीता रोड पर शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया। हादसे में पोल क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास मौजूद लोग बाल-बाल बचे। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। शुक्रवार की शाम लगभग सवा सात बजे देवीगंज बाजार के अलीपुर जीता रोड पर सौरई बजुर्ग जा रहा तेज रफ़्तार ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया। हादसा इतना तेज हुआ कि पोल क्षतिग्रस्त हो दूकर तक चिटक गया। हादसे के बाद आस-पास खड़े लोगों ने भाग कर जान बचाई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। ट्रैक्टर सौरई बुजुर्ग गांव का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...