कौशाम्बी, मई 5 -- विकास खंड कौशाम्बी के कोसम इनाम ग्रामसभा के विजिया चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के सामने लगा हैंडपंप सड़क चौड़ीकरण की भेंट चढ़ गया। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों ने हैंडपंप को उखड़ाकर कहीं रखवा दिया। अब कोई भी जवाब नहीं दे रहा है। उधर हैंडपंप न होने से राहगीरों को के समक्ष पीने के पानी संकट खड़ा हो गया है। कोसम इनाम ग्रामसभा के विजिया चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने लगा हैंडपंप सड़क चौड़ीकरण के दौरान कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों ने उखड़वा दिया था। इसके बाद हैंडपंप कहां गायब हो गया, किसी को पता नहीं। चिलचिलाती धूप में बैंक आने वाले ग्राहकों को पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि ब्लॉक क्षेत्र के रक्सराई से विजिया चौराहा कोसम इनाम तक लगभग एक दर्जन हैं...