जमुई, मई 12 -- झाझा, नगर संवाददाता सड़क किनारे लगे पेड़ों की अवैध कटाई जारी है। प्रतीत होता है कि इस दिशा में वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। झाझा वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत उत्तरी नरगंजो के जंगलों में सिरसा पहाड़ के समीप करमा मार्ग पर पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। इस क्षेत्र को वन विभाग द्वारा हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया था, किंतु हाल ही में सड़क किनारे लगे पेड़ों को असामाजिक तत्वों द्वारा योजनाबद्ध ढंग से काटा जा रहा है। रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय ग्रामीणों की नजर जब पेड़ों के कटे हुए अवशेष पर पड़ी, तो उन्होंने पाया कि उन्हें पत्तों और टहनियों से ढ़कने का प्रयास किया गया, जिससे साफ है कि इस कटाई को छुपाने की कोशिश की गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिलसिला पिछले कई महीनों से जारी है। पूर्व में भी जब ऐसी घटनाएं ...