कोडरमा, मार्च 6 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । नगर प्रशासक अंकित गुप्ता के निर्देश पर बुधवार को नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटाने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया। अभियान के तहत स्टेशन मार्ग से झंडा चौक होते हुए राजगढ़िया रोड, फ्लाईओवर पुल, सीएच स्कूल रोड और पूर्णिमा टॉकिज तक सड़क के दोनों ओर लगे अवैध ठेले, खोमचे और अस्थायी दुकानों को चिह्नित कर हटाने की चेतावनी दी गई। टीम ने सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को भी हटाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रतिबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे तुरंत इसका उपयोग बंद करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी। नगर परिषद की इंफोर्समेंट टीम ने स्पष्ट किया कि यह अभियान सिर्फ एक दिन के लिए नहीं है, बल्कि लगातार जारी रहेगा। यदि सरकारी निय...