चतरा, मार्च 8 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। सड़क किनारे लगा पेड़ दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। इटखोरी जिहू मार्ग के पचमो से तेतरिया मोड तक दर्जनों पेड़ है जो सड़क से सटा है। कई पेड़ ऐसे है जो सड़क के एक तिहाई भाग में है। उन पेड़ों से कई लोगों की मौत हो चुकी है। आए दिन सड़क हादसे में सड़क किनारे लगे पेड़ कहीं न कहीं से कारण बन जाते हैं। लेकिन विभाग आज तक कोई सुध नहीं ली। ग्रामीणों का हमेशा मांग रहा है कि इन पेड़ों को काट दिया जाय। ताकि दुर्घटना पर नियंत्रण पाया जा सके। इस संबंध में मुखिया रामनाथ यादव ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा नुकसान सहना पड़ रहा है। वन विभाग जंगल को बचाने में असफल है लेकिन जिससे नुकसान है उसे हटा नहीं रहा है। श्री यादव ने कहा सड़क किनारे पेड़ो को अविलंब हटा देना चाहिए। इसके अलावा सड़क किनारे झाड़ी सड़क को ढक लिया है जिसके चलते राह...