महाराजगंज, नवम्बर 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया क्षेत्र के ग्राम मोहनापुर में मुख्य सड़क पर तालाब के पास सड़क किनारे संक्रामक बीमारियों एवं स्वच्छता को ताक पर रखकर कूड़ा करकट धड़ल्ले से गिराया जा रहा हैं। कूड़ा गिरने से इर्द गिर्द बसे ग्रामीणों एवं राहगीरों को इसके बदबू से नाक में दम हो गया है और इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बन गया है। ग्रामीण रविंद्र, आशुतोष, अजय, संजय, भागीरथी, इद्दन, सूरज, संगम, पवन, पंकज आदि ने बताया कि सिन्दुरिया से शिकारपुर जाने वाली इस सड़क से ग्रामीण व राहगीर मोहनापुर में कूड़े के ढेर से होकर आवागमन करने के लिए विवश हैं। कूड़े से उठ रही दुर्गंध से आसपास का वातावरण प्रदूषित हो गया है, जो संक्रामक बीमारियों का खतरा बन गया है। लोगों ने कहा कि इस नहीं हटवाया गया तो आंदोलन छेड़ा जाएगा। सहायक विकास अ...