भागलपुर, नवम्बर 5 -- नगर पंचायत अकबरनगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। मुख्य बाजार, स्टेशन रोड और सड़क पर जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। बदबू के कारण लोगों को राह चलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत की सफाई गाड़ी कई वार्डों में समय पर नहीं पहुंचती, जिससे सारा कचरा सड़कों पर ही जमा हो रहा है। वार्ड चार और पांच के निवासियों ने बताया कि कचरा गाड़ी आती भी है तो कुछ दुकानों का कचरा उठाकर चली जाती है। बाकी लोग मजबूरी में सड़क किनारे कचरा डाल देते हैं। बाजार में होटल, फल विक्रेता और अन्य दुकानदारों द्वारा भी खुले में कचरा फेंकने से हालात और बिगड़ गए हैं। सुबह के समय यहां से गुजरने वाले लोगों को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ता है। कई जगहों पर लावारिस पशु कचरे में मुंह मारते देखे जा सकते हैं, जिससे संक्रमण फै...