गिरडीह, फरवरी 6 -- जमुआ। इसे वन विभाग की अकर्मण्यता कहें अथवा प्राप्त राशि की लूट खसोट लाखों खर्च कर जमुआ-पचंबा मुख्य पथ के किनारे लगाए गए हजारों पौधे सूख कर बर्बाद हो गए। जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष जुलाई और अगस्त में सामाजिक वानिकी के तहत जमुआ वन रोपण प्रक्षेत्र ने जमुआ पचंबा पथ के दोनों किनारों पर पौधारोपण किया। पौधे सलामत रहें, इसके लिए सभी पौधों की घेराबंदी भी की गई। बरसात का मौसम होने के कारण सभी पौधे लग भी गए। बरसात के बाद पोधों को विभाग ने न तो देख रेख की और न ही पौधों की पटवन ही की गई, नतीजतन धीरे धीरे पौधे सूखने लगे और नष्ट होते गए। जानकार बताते हैं कि पौधों की रोपाई से लेकर उसकी देखभाल और पटवन के लिए विभाग को एक बड़ी राशि मिलती है, लेकिन राशि की हेराफेरी और बंदरबांट करने की गरज से लापरवाही बरती जाती है। विभागीय अधिकारियों और कर...