औरैया, दिसम्बर 29 -- शहर में दो दिन पहले सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिले साधु वेश धारण किए एक अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। हालत गंभीर होने पर पहले जिला संयुक्त चिकित्सालय और बाद में मेडिकल अस्पताल चिचौली में भर्ती कराए गए अधेड़ ने अंतिम सांस ली। पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक पहचान नहीं हो सकी है। घटना 26 दिसंबर की शाम की है, जब शहर के गोविन्द नगर मोहल्ले में भारतीय विद्यालय के पिछले गेट के पास सड़क किनारे एक साधु वेशधारी अधेड़ बेसुध हालत में पड़ा मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस चालक को दी, जिसके बाद उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान अधेड़ ने अपना नाम राजेश यादव बताया था। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर 27 दिसंबर को उसे मेडिकल अस्पताल चि...