सीतापुर, अगस्त 12 -- सीतापुर, संवाददाता। संदना थाना क्षेत्र में ससुराल गए युवक की मौत के मामले में सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। युवक के शरीर में चोटों के निशान मिले हैं। इसके अलावा शरीर में एक स्थान पर स्पर्म भी मिलने की पुष्टि हुई है। बताते चलें कि रक्षाबंधन में ससुराल आए युवक का शव रविवार सुबह कोठावां गांव के बाहर सड़क किनारे पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर ,चेहरे पर कई चोट के निशान मिलने की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने अपनी जांच की दिशा बदल दी है। एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि चोट के साथ साथ अन्य साक्ष्य मिलने पर अन्य पहलुओं पर जांच का दायरा बढ़ाया गया है। नामजद चारों आरोपियों सोहन, आजाद, रोहित और मंथराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अमित की तहरीर पर चार लोगों पर मुकदमा दर...