अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद रोरावर थाना क्षेत्र के भीमपुर के पास मिला युवक का शव अमरपुर कौंडरा के युवक का निकला। वह घर से खेरेश्वर पर मेला देखने के लिए निकला था। बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पहंुचे परिजनों ने शिनाख्त कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गांव अमरपुर कौंडरा निवासी पवन कुमार (20) पुत्र जगवीर सिंह मजदूरी करता था। पुलिस के अनुसार बीते सोमवार को वह घर से खेरेश्वर पर मेला देखने निकला था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। मंगलवार को भीमपुर के पास सड़क किनारे शव पड़ा मिला था। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवा दिया था। बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पहंुचे परिजनों ने शव की शिनाख्त पवन के रूप में कर ली। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विसरा पिजर्व किया...