कानपुर, जुलाई 15 -- कानपुर देहात,संवाददाता। अकबरपुर कस्बे में रूरा रोड के पास रहने वाली महिला मित्र के घर गए शंकरदयाल नगर के रहने वाले युवक की मौत फांसी लगने से हुई थी । देर रात दो डॉक्टरों के पैनल से वीडियो ग्राफी के बीच कराए गए पोस्टमार्टम में यह बात सामने आई । उसका शव रूरा रोड किनारे पड़ा मिलने पर परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया था। अकबरपुर कस्बे के शंकर दयाल नगर मोहल्ले का रहने वाले अट्ठारह साल के सागर का उसके घर से कुछ दूर पर रहने वाली एक युवती के यहां आना जाना था। कुछ समय पहले युवती की शादी हो चुकी है।वह 11जुलाई को ससुराल से अकबरपुर आई थी। इसकी जानकारी पर सागर रविवार रात में उससे मिलने के लिए गया था। इसके बाद उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। सोमवार सुबह उसका शव रूरा रोड पर स्थित एक ऑटो सेंटर के चबूतरे पर पड़ा मिला था। इस पर पर...