संभल, मई 31 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव पाठकपुर-शेरूआ संपर्क मार्ग पर गुरुवार की रात गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस समेत थाना धनारी की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पूरे मामले में ग्राम प्रधान की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरूआ के निकट सड़क किनारे गोवंश पशुओं के अवशेष पड़े हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। जांच में सामने आया कि माहौल बिगाड़ने के प्रयास में किसी ने हरकत की है। पूरे मामले में ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह निवासी गांव शेरूआ की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...