पूर्णिया, सितम्बर 19 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के सिंघाड़ापट्टी पुल के नजदीक सड़क किनारे सात महीने की एक बच्ची को किसी लावारिस हालत में मिली। बुधवार सुबह टहलने निकले लोगों ने सड़क किनारे बच्ची को देखा। लोगों के द्वारा इसकी सूचना सिंघाड़ा पट्टी निवासी समाजसेवी कुंदन कुमार को दी गयी। साथ ही यह जानकारी दियारा बिशनपुर निवासी भाजपा नेता सह समाजसेवी दीपक सिंह को भी दी गयी। दोनों समाजसेवियों ने तत्काल अपने बाइक से बच्ची को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने बच्ची की स्थिति को नाजुक बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। सरकारी एम्बुलेंस से पूर्णिया बच्ची को जीएमसीएच पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी अज्ञा...