समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- समस्तीपुर। सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव में शनिवार को वीवीपैट की हजारों पर्चियां सड़क किनारे कूड़े में फेंकी मिलीं। इसके बाद कई प्रत्याशियों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही डीएम व एसपी भी मौके पर पहुंच गए। डीएम ने मामले में दो कर्मियों को निलंबित कर एफआईआर दर्ज करा दी है। उन्होंने कहा है कि यह ईवीएम कमीशनिंग के दौरान निकली पर्चियां हैं लेकिन यह बाहर कैसे पहुंची, इसकी जांच कराई जाएगी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। सरायरंजन से जदयू के विजय कुमार चौधरी उम्मीदवार हैं। पहले चरण में छह नवंबर को यहां 73.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। शनिवार को कुछ लोगों ने बच्चों को वीवीपैट की फेंकी पर्ची से खेलते देखा। इसकी सूचना पर जुटे लोगों ने प्रशासन के खिला...