सीतापुर, मई 19 -- सड़क पर बिखरे मिले शव के अवशेष, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पिसावां थाना क्षेत्र के बरगवां मैगलगंज मार्ग की घटना सीतापुर, संवाददाता। पिसावां थाना क्षेत्र में बरगवां-मैगलगंज मार्ग पर पडरिया गांव के मोड़ पर रविवार देर रात एक युवक का शव मिला। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। सड़क किनारे शव मिलने के बाद प्रधान दाता राम ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर उपनिरीक्षक दिवाकर मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस की ओर से आसपास के गांवों में शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक आसपास के किसी गांव का रहने वाला था जो पैदल अपने घर जा रहा था। किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। श...