बदायूं, जुलाई 17 -- बदायूं। सड़क किनारे युवक का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे में मौत की आशंका जता रही है, जबकि परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के समसपुर मलिक फत्ता गांव का है। यहां के रहने वाले सुमित उर्फ दीपक यादव 25 वर्ष पुत्र राजवीर सिंह बुधवार शाम को घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकले थे। रात में करीब एक बजे वह गांव के बाहर सड़क किनारे पड़े मिले। इसके बाद परिवार के लोग उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहां डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सुमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस हादस...