मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के इमलीचट्टी में बुधवार की सुबह एक नवजात बच्चा सड़क किनारे पड़ा मिला। बच्चे को सड़क किनारे देख मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि, सभी मूकदर्शक बने रहे। इसी दौरान उधर से गुजर रहे सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार की नजर भीड़ पर पड़ी। वह देखने के लिए रुके तो सड़क किनारे कपड़े में लिपटे नवजात पर नजर पड़ी। वे खुद नवजात को उठाकर ले गए और जूरन छपरा रोड नंबर दो स्थित केजरीवाल अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, अस्पताल की आईसीयू में नवजात का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की माने तो नवजात अब खतरे से बाहर हैं। बताया गया कि पीले कपड़े में लपेटकर नवजात को सड़क किनारे रखा गया था। ठंड से उसकी हालत खराब हो रही थी। उसका प्रारंभिक इलाज कराने के बाद सर्किल इंस्पेक्टर ने केजरीवाल अस्पताल ...