रामपुर, मई 22 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फैजुल्लानगर सड़क किनारे एक शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके बाद पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई। पनवड़िया चौकी प्रभारी आर के वशिष्ठ ने बताया कि शव की शिनाख्त सचिंदर कुमार निवासी चंदौली के रूप में हुई थी। युवक के परिजनों ने बताया कि वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित था। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराकर घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...