भभुआ, जून 14 -- वाहनों के परिचालन के दौरान दुर्घटना होने की बनी रह रही है आशंका मवेशियों के मलमूत्र से गंदी हो रही सड़क, बरसात में बढ़ जाती है परेशानी (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड विभिन्न पथों में मवेशियों के बांधने से आवागमन में परेशानी आ रही है। खासकर वाहनों के परिचालन में चालक परेशान हो जा रहे हैं। पशुपालक अपने मवेशियों को सड़क किनारे बांध रहे हैं, लेकिन वह सड़क पर खड़े हो जाते हैं। वह मलमूत्र त्याग कर सड़क को भी गंदा बना रहे हैं। जब कोई राहगीर इस पथ से गुजरता है और मवेशी पूंछ इधर-उधर करते हैं तब उसके छींटे लोगों के कपड़ों पर पड़ते हैं। इसको लेकर राहगीरों व पशुपालकों के बीच बहस भी होती है। बताया गया है कि बेलांव, अकोढ़ी, गंगापुर, पांडेयपुर, झाली, सबार आदि गांवों की सड़कों के किनारे मवेशी बांधे जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रा...