मुंगेर, नवम्बर 18 -- धरहरा, एक संवाददाता। फुल्का-बसौनी मुख्य मार्ग इन दिनों बच्चों के लिए खेल का मैदान और वाहन चालकों के लिए खतरे का केंद्र बन गया है। शाम ढलते ही निमियाटांड़, औड़ाबगीचा, अदलपुर और फुल्का गांव के पास सड़क किनारे दर्जनों की संख्या में बच्चे बैडमिंटन खेलने जुट जाते हैं। हाथों में रैकेट और कार्क लिए ये बच्चे सड़क पर उतर आते हैं, जिससे मुख्य मार्ग पर हर रोज दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, खेल के दौरान कार्क का सड़क के बीचों बीच चले जाना आम बात है। बच्चे तुरंत उसे उठाने के लिए तेज़ी से दौड़ पड़ते हैं। उसी समय अगर कोई बाइक या चारपहिया वाहन निकल जाए तो स्थिति किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। कई बार वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगाकर खुद को और बच्चों को बचाना पड़ता है।ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल इन इलाकों मे...