मुंगेर, जुलाई 23 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सफियासराय थानान्तर्गत बिजली ऑफिस के समीप मंगलवार की शाम सड़क किनारे बेहोशी की अवस्था में पड़े एक अज्ञात युवक को डायल-112 की पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी, कि सड़क किनारे एक युवक बेहोश पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी अवस्था में पड़े युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। वह कैसे बेहोश हुआ इसका पता नहीं चल पाया है। युवक के होश में आने पर ही पता चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...