कानपुर, दिसम्बर 1 -- थाना क्षेत्र के हवासपुर के पास सड़क के किनारे एसएससी जीडी की तैयारी कर रही एक छात्रा बेहोशी हालत में पड़ी मिली। उसे इलाज के लिए ग्रामीणों ने सीएचसी हवासपुर में भर्ती कराया,जहां डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज अकबरपुर रेफर कर दिया । वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल के मेमो पर पुलिस ने करवाई शुरू की है । मंगलपुर थाना क्षेत्र के तल्हुआपुर निवासी मृतका के बड़े भाई कपिल कुमार ने बताया कि उसकी सत्रह वर्षीय बहन शालिनी एसएससी जीडी की तैयारी कर रही थी। वह संदलपुर में स्थित एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ने जाती थी। वह सोमवार की सुबह नौ बजे हर दिन की तरह घर से कोचिंग पढ़ने गई थी। सुबह करीब साढ़े दस बजे वह हवासपुर के पास सड़क के किनारे बेहोशी हालत में पड़ी थी। उसे देखकर सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस ने किशोरी...