मुंगेर, नवम्बर 10 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर थानाक्षेत्र के बलिया पंचायत अंतर्गत केंदुआ चौक के समीप रविवार की सुबह एक युवक सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। सुबह स्थानीय लोगों ने जब उसे देखा तो उठाने का प्रयास किया, परंतु वह होश में नहीं आया। ग्रामीणों को लगा कि वह शराब के नशे में बेहोश हुआ है, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं उठा, तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना बलिया पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राहुल कुमार को दी। राहुल कुमार की सूचना पर संग्रामपुर थाना की पुलिस पहुंची और बेहोश युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर भेजा, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने युवक की पहचान के लिए उसका फोटो आसपास के क्षेत्रों और विभिन्न व्हाट्सएप समूहों में साझा किया, लेकिन देर शाम तक उसकी पहचान नहीं...