मधुबनी, सितम्बर 13 -- झंझारपुर । नगर परिषद के राम चौक और मोहना जीरो माइल के बीच मुख्य सड़क किनारे एक अधेड़ को बेहोशी हालत में पड़ा था। जिसे नगर परिषद स्टाफ एम्बुलेंस से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया अज्ञात अधेड का दोनों हाथ घाव से सड़ा हुआ है। घाव में कीड़ा लगा हुआ था। साफ सफाई कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। अस्पताल के मैनेजर पिंटू खां ने बताया कि झंझारपुर थाना को सूचना दी गई। थाना से कोई चौकिदार या पुलिस नहीं दी गई है। मरीज अटेंडेंस के अभाव में वह अनुमंडलीय अस्पताल में समाचार प्रेषण तक मौजूद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...