दरभंगा, दिसम्बर 12 -- दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के पास गुरुवार की दोपहर सड़क किनारे बेहोश पड़े एक युवक को डायल 112 की पुलिस ने इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया। युवक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के भटियारीसराय निवासी स्व. राजेश्वर महतो के पुत्र गजेंद्र कुमार (32) के रूप में की गई है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि वे कोर्ट में मुंशी का काम करते हैं। बताया जाता है कि श्री कुमार दोपहर करीब दो बजे जेल रोड से गुजरते हुए लोहिया चौक की तरफ जा रहे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर वे सड़क किनारे बाइक को खड़ी कर वहां बैठ गए। इसके बाद वे बेहोश हो गए। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर एसआई सुरेंद्र सिंह, महिला पुलिस कर्मी रूबी और चालक विजय प्रधान ने उन्हें डीएमसीएच पहुंचाया। पुलिस ने उनके परिजनों...