भभुआ, मई 5 -- भगवानपुर प्रखंड की अधिकांश ग्रामीण सड़कों पर किया जा रहा अतिक्रमण अंचल प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने से ग्रामीण हो रहे परेशान (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के गांवों की ग्रामीण सड़कों के किनारे खूंटा गाड़कर व नाद रखकर मवेशियों के बांधने से सड़क पर आने-जाने के लिए जगह कम बच रही है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। हालांकि राहगीर व वाहन चालक इस कृत्य को अतिक्रमण की श्रेणी में रखकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग प्रखंड प्रशासन से की है। मवेशियों के बांधने से सड़क गंदी व खराब हो रही हैं। राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। चालकों को वाहन लाने व ले जाने में परेशानी हो रही है। जबकि लग्न के इस मौसम में वाहनों का परिचालन बढ़ गया है। बताया जाता है कि भगवानपुर-रामपुर नक्सली सड़क, द...