चतरा, दिसम्बर 26 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के फुलांग पंचायत के परासी गांव में जल-नल योजना का बुरा हाल है। देख रेख के अभाव में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस गांव में विद्यालय के समीप पानी पाईप फटा हुआ है। पिछले कई माह से लगातार पानी का बहाव हो रहा है। जिससे किचड़ बन गया है। विद्यार्थिय और शिक्षकों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है। विद्यालय के आसपास की मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गयी है। विद्यार्थी कीचड़ में पत्थर डाल कर आवागमन कर रहें हैं। विभाग के कर्मियों व अधिकारियों को इसकी जानकारी कई बार दूरभाष पर दी गयी है। लेकिन इसपर पहल नहीं किया गया। सांसद प्रतिनिधि सुधीर कुमार यादव ने कहा कि पीएचडी विभाग के अधिकारी अनदेखी कर रहें हैं। उन्होंने पानी बहाव को रोकने के लिए संबंधित कर्मियों, पदाधिकरियों पर डीसी से कार्रवाई की मांग...