हजारीबाग, मार्च 8 -- चौपारण, प्रतिनिधि। चतरा मोड़ से सांझा तक एनएच के दोनों किनारे पर हुए अतिक्रमण को शुक्रवार को हटाया गया। वन क्षेत्र की भूमि पर बने अवैध होटल व झोपड़ियां के विरुद्ध हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल के प्रशिक्षु डीएफओ मोहित बंसल और एसीएफ एके परमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी है। इस संदर्भ में प्रशिक्षु डीएफओ ने बताया कि डीसी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने सड़क किनारे बने अवैध होटलों और झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया गया है। यह कार्रवाई अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे बने ये होटल और झोपड़ियां वन भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए थे, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा था और सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही थी। कहा अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने अवैध निर्माण नहीं हटाया। ...