सहरसा, फरवरी 17 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली एक मात्र मुख्य सड़क नवहट्टा बीहरा पथ का बीते माह मरम्मती कार्य किया गया है। मुख्यमंत्री के सहरसा आगमन के पहले इस पथ का आनन फानन में मरम्मती कार्य की गई थी। सड़क मरम्मती के साथ ही सड़क के दोनों किनारे बने गड्ढों की भराई भी होना था जिसे संवेदक द्वारा महज खानापूर्ति कर छोड़ दिया गया है। प्रखंड मुख्यालय को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली इस सड़क के चौड़ीकरण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा सालों से मांग उठाई जा रही जो अभी तक अधुरा है। सड़क चौड़ीकरण तो दुर की बात लेकिन वर्तमान में बनी सड़क किनारे में हर जगह बने गड्ढे आये दिन दुर्घटना की संख्या बढ़ा रही है। वन वे सड़क होने व सड़क पर आवागमन की भारी भीड़ के बावजूद भी पथ निर्माण विभाग व प्रशासन द्वारा न तो सड़क का चौड़ीकरण करवाया जा रहा है और न ही बने...