कौशाम्बी, दिसम्बर 9 -- करारी थाना क्षेत्र के म्योहर-सचवारा रोड पर सोमवार की रात 14 पेटी जानवरों का सिरप फेंक कर लोग भाग निकले। सिरप दिसंबर माह में एक्सपायर होना है। सुबह लोगों ने बिखरे हुए सिरप को देखा तो उसे उठाकर ले जाने लगे। जानकार लोगों ने मना किया। सिरप क्यों फेंका गया, इसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं। करारी थाना क्षेत्र के मयोहर-सचवारा रोड पर मंगलवार की सुबह लोगों ने सड़क किनारे खड्ढ में लोगों ने बिखरा हुआ सिरप देखा। भारी मात्रा में पेटी से छिटक कर गिरे सिरप को देखकर लोग नजदीक गए। जानकारी होने पर वहां पर लोगों की खासी भीड़ लग गई। बच्चे भी आ गए थे। बच्चे सिरप लेकर जाने लगे तो वहां मौजूद दवा के जानकार लोगों के मना करने पर बच्चों ने उसे फेंका। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जानवरों का यह सिरप आखिर क्यों फेंका गया। इतनी भारी मात्रा में यह सिरप ...