पूर्णिया, नवम्बर 26 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। मंगलवार की सुबह रायपुरा मध्य विद्यालय के नजदीक सड़क किनारे एक नवजात शिशु फेंका हुआ मिला। काम से सड़क से गुजर रहे लोगों ने सड़क के नीचे गड्ढे में शिशु को रोते देखा। जिसके बाद यह बात जंगल मे लगी आग की तरह समूचे इलाके में फैल गयी। देखते ही देखते मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी। स्थानीय लोग जबतक कुछ कर पाते तब तक नवजात ने दम तोड़ दिया। इसके बाद स्थानीय लोग लावारिश बच्चे को दफनाने का प्रयास कर ही रहे थे कि एक अनजान दंपति मौके पर पहुंचकर शिशु उठाकर अपने साथ लेकर चले गए। उधर, भवानीपुर थाना के अवर निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सड़क किनारे बच्चा फेके जाने की सूचना उन्हें नहीं है। उन्होंने बताया कि इसका पता लगाया जा रहा है। गौरतलब हो कि कुछ दिनों पूर्व ही भवानीपुर नगर पंचायत के तेलियारी में भी इसी त...