बरेली, जून 29 -- आंवला। नगर में स्टेशन रोड पर सड़क किनारे एक किशोर की बाइक मिली वह गंभीर घायल था। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नगर के मोहल्ला खेड़ा के शेखर (17 ) पुत्र राज कमल शाम को घर से बाइक लेकर गया था। बताया जाता है कि उनके साथ मोहल्ले के दो युवक और भी थे। उन्होंने रविवार देर रात में परिजनों को सूचना दी कि उनका बेटा राज नालापार सड़क किनारे पुलिया के पास पड़ा हुआ है। सूचना पर परिजन शेखर को गंभीर हालत में लेकर नगर के दो निजी अस्पताल ले गए और वहां से बरेली ले गये। रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई। परिजनों का कहना है कि रविवार पौने दस बजे उनके बेटे का कुछ लोगों ...