उन्नाव, जनवरी 4 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र के दही पुरवा मार्ग स्थित पावर हाउस के पास सड़क के किनारे रविवार दोपहर अज्ञात युवक के शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त करने का प्रयास किया। जिसकी पहचान बीघापुर थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव के रहने वाले 37 वर्षीय दुर्गेश शुक्ला पुत्र बद्री प्रसाद के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के पेट की जेब से मिले मोबाइल नंबर पर परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दुर्गेश की सास सावित्री ने बताया कि दुर्गेश अपनी ससुराल अजगैन कोतवाली क्षेत्र के भाड़ी गांव से एक सप्ताह पहले निकाला था और वह कहीं पर नौकरी कर रहा था। एक जनवरी को दुर्गेश ने अपनी पत्नी रचना के पास फोन कर बताया था कि वह अपने घर दुबेपुर जा रहा है। मगर वह घर नहीं पहुंचा। परिजन ...