मुजफ्फर नगर, अप्रैल 20 -- रविवार की देर शाम मोरना मे भोपा मार्ग किनारे बेहोश पड़े मिले व्यक्ति को एम्बुलेंस द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया शिनाख्त होने पर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों से जानकारी कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना में भोपा मार्ग पर जीपीएस पब्लिक स्कूल के पास सडक किनारे बाईक सवार एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा उसे घायल समझ कर भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया जहां चिकित्सक उसकी मौत की पुष्टि कर दी। मृतक की पहचान सुधीर भारद्वाज निवासी कृष्णापुरी शामली बस स्टेण्ड मुज़फ्फरनगर के रूप मे हुई। सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक के पुत्र अजय उर्फ़ गौरव ने बताया कि सुधीर...