महोबा, नवम्बर 6 -- महोबा, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क पटरी की सफाई के नाम पर बरती जा रही लापरवाही से मार्ग दुर्घटनाओं का खतरा मंडरा रहा है। पटरी पर झाड़ियां जमने से सड़क में आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी अधिकारी पटरी की सफाई की सुध नहीं ले रहे है। बरसात के दिनों के बाद सड़क किनारे पटरी की सफाई के नाम पर लापरवाही बरती जा रही है। कबरई रिवई मार्ग में जगह-जगह पटरी किनारे कटीले बबूल के पेड़ जम गए है। दोनों ओर से झाड़ियों ने आधी सड़क को अपनी आगोश में ले लिया है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। झाड़ियां बढ़ने से 30 मीटर दूर भी वाहन नहीं दिखते है जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। मोड़ होने पर स्थिति और भी खराब हो रही है। यहां के लोगों ने कई बार अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर समस्या ...