महोबा, दिसम्बर 4 -- महोबा, संवाददाता। शहर में जगह-जगह पटरी पर खुले ट्रांसफार्मर खतरों की आहट दे रहे है। उपभोक्ताओं की मांग के बाद भी विद्युत विभाग के द्वारा समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। शहर में आठ जगह पटरी पर ट्रांसफार्मर रखे है। विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए विभाग के द्वारा भले ही काम किए जा रहे हो मगर नगर में सड़क किनारे पटरी पर रखे ट्रांसफार्मर हादसों की आहट दे रहे है। जिला पंचायत अध्यक्ष आवास के बगल में गली के किनारे ट्रांसफार्मर पटरी पर रखा है। यहां मोबाइल की दुकान ट्रांसफार्मर के पास संचालित हो रही है। पूर्व में इस ट्रंासफार्मर में आग लगने से तीन दुकानों की सामग्री खाक हो गई थी। कानपुर सागर राजमार्ग में बीजा नगर मार्ग पर पटरी पर रखे ट्रांसफार्मर में पूर्व में ट्रक भिड़ चुका है जबकि एक बार आग से सब्जी की पांच गुमटियां ...