भभुआ, दिसम्बर 9 -- बोले भभुआ, सड़क किनारे दुकानों व कृषि यंत्रों से बाधित हो रहा आवागमन सड़क की चाट को पाटकर दुकान लगा रहे ग्रामीण, दुर्घटना की आशंका जिले के भभुआ-चैनपुर होते हुए चंदौली मार्ग पर बढ़ता जा रहा अतिक्रमण भभुआ,नगर संवाददाता। भभुआ से चैनपुर होते हुए चंदौली जाने वाले 219 नंबर हाईवे पर बेतरी गांव के पास अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों द्वारा सड़क के किनारे मिट्टी डालकर दुकानें खड़ी कर दी जा रही हैं, वहीं कई लोग अपने कृषि यंत्र, ट्रैक्टर-ट्राली और वाहनों को भी सड़क के बिलकुल पास खड़ा कर देते हैं। इससे यहां पर आवागमन लगातार बाधित हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार बड़े वाहनों के ओवरटेकिंग के दौरान यहां हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। हाईवे से रोजाना भारी संख्या में ट्रक, बसें व चारपहिया वाहन गुजरते हैं। ऐसे मे...