हापुड़, सितम्बर 17 -- हापुड़। नगर के गढ़ रोड स्थित देव नंदिनी फ्लाईओवर से पहले दूधलियां समाज के कुछ लोगों ने सड़क किनारे अस्थाई रूप से झुग्गी-झोपड़ी डालकर कब्जा कर लिया था। ऐसे में हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम सदर ईला प्रकाश के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम, पीएसी की बटालियन और भारी पुलिस बल मंगलवार की अल सुबह मौके पर पहुंचा। उन्होंने दोनों झोपड़ियों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कराकर कब्जामुक्त कराया। इसके बाद पालिका की टीम ने दूधलियां समाज के लोगों को बुलंदशहर रोड स्थित नपा द्वारा संचलित रैन बसेरे में शिफ्ट कराया। वहीं झुग्गी झोपड़ी पर सुबह बुल्डोजर चलने से हड़कंप मच गया। नगर के पक्का बाग से गढ़ रोड की तरह जाने वाली सड़क के दायीं तरफ दुधलियां(घूमंतू) समाज के कुछ लोगों ने कुछ साल पहले सड़क पर ही मनोज अग्रवाल के मकान के बाहर झुग्गी-झोपड़ी डालकर अवैध रूप क...